दोस्तों पिछले साल यानी 2017 में Honor बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया अपने स्मार्टफोन्स को लेकर और और उसका फोन ऑनर 9I बहुत ही फेमस हुआ।
इसके चलते हैं उन्होंने इस साल भी अपना उस ऑनर 9I का सक्सेसर को चाइना में लॉन्च कर दिया और इंडिया में भी वह जल्द से जल्द लांच होने वाला है जिसका नाम रखा है उन्होंने Honor 9N । जो कि 24 जुलाई को लांच होने वाला है।
इसका दोस्तों चाइनीस वेरिएंट 4जीबी रैम और 6 जी बी रेम वेरिएंट में आएगा, लेकिन इंडिया कोनसा रैम वेरिएंट लॉन्च होगा या दोनों ही रैम variant launch होंगे यह फीलहाल पता नहीं चल पाया है।
दोस्तों इसमें आपको 128 GB की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी।
इसकी प्रोसेसर की हम बात करेंगे तो इस में हुआवेई का अपना प्रोसेसर मतलब KIRIN 659 OCTA CORE processor देखने को मिलेगी।
इसमें आपको एंड्रॉयड 8. 0 Oreo based EM 8.0 का UI देखने को मिलेगी।
दोस्तों अब आता है इसके बैटरी लाइफ , दोस्तों इसमें आपको 3000 एमएएच की बैटरी देखने को मिलेगी।
दोस्तों अगर हम कैमरे डिपार्टमेंट के बाद करेंगे तो इसमें आपको 13 मेगापिक्सेल और 2 मेगापिक्सल का dual रीयर कैमरा देखने को मिलेगा और आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मतलब सेल्फी शूटर देखने को मिलेगा।
इसके साथ इसमें आपको फिंगरप्रिंट सेंसर,फेस अनलॉक ब्लूटूथ यह सब आपको देखने को मिलेगी।
Comments
Post a Comment